पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड… केविन पीटरसन ने चुनी टॉप-4 टीमें

0
1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां सभी टीमें जोरों शोरों पर कर रही हैं. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है. वहीं टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत दुबई में खेलेगी. आगामी टूर्नामेंट के आगाज से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपना विचार साझा किया है. उन्होंने बताया है कि कौन सी चार टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान पीटरसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमें हैं. दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट में शानदार इतिहास रहा है. उनके पास दमदार खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी खिताब की दौड़ में सबसे आगे रह सकते हैं.

हालांकि, पीटरसन ने चौंकाने वाला बयान देते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 में पहुंचने से इनकार कर दिया है. जिसके पीछे की वजह उन्होंने अहम टूर्नामेंट से मिचेल स्टार्क का बाहर होना बताया है. ऑस्ट्रेलिया की जगह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम चार में जगह बनाने वाली टीमों में शामिल किया है.

पीटरसन ने कहा. ‘यह वाकई बहुत मुश्किल है, लेकिन मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद मैं कहूंगा भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड.’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से स्टार्क के बाहर होने के बाद कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनसे पहले दो प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके थे. ऐसे में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही हैं.

टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पहला मुकाबला पिछले बार की चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग मुकाबलों में बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here