ट्रेंडिंग – Network News https://networknews.live Fri, 07 Mar 2025 02:43:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 मुंबई इंडियंस ने WPL प्लेऑफ की ओर बढ़ाए कदम, यूपी को 6 विकेट से रौंदा https://networknews.live/2025/03/07/mumbai-indians-move-towards-wpl-playoffs-thrash-up-by-6-wickets/ https://networknews.live/2025/03/07/mumbai-indians-move-towards-wpl-playoffs-thrash-up-by-6-wickets/#respond Fri, 07 Mar 2025 02:43:27 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23903

नई दिल्ली: हेली मैथ्यूज की दमदार अर्धशतकीय पारी से महिला प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 46 गेंद में 68 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा नेट सीवर ब्रंट ने 23 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की दमदार पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने आसानी से 151 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया। यूपी की तरफ के ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट लिए जबकि चिनेल हेनरी और क्रांति गौड़ को एक-एक सफलता हासिल हुई है।

यूपी के लिए बैटिंग में ने किया कमाल

मुंबई के खिलाफ यूपी के लिए बल्लेबाजी में जॉर्जिया वॉल ने कमाल किया। जॉर्जिया वॉल ने 55 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया (33 गेंद,12 चौके) और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (28 रन, तीन चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 74 रन की भागीदारी से अच्छी शुरुआत की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से उसके लिए फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने 25 गेंद में दो चौके से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने निचले क्रम में 11 गेंद में तीन चौके से 16 रन बनाए।

]]>
https://networknews.live/2025/03/07/mumbai-indians-move-towards-wpl-playoffs-thrash-up-by-6-wickets/feed/ 0 23903
शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा ने दिया सवाल का जवाब https://networknews.live/2025/02/20/why-was-shubman-gill-made-the-vice-captain-of-india/ https://networknews.live/2025/02/20/why-was-shubman-gill-made-the-vice-captain-of-india/#respond Thu, 20 Feb 2025 03:20:36 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23763

नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से पहले प्रेस को संबोधित किया. इसके साथ ही रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने इरादे जाहिर कर दिया हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे जीतना चाहते हैं. हम इसे उसी तरह खेलेंगे जैसे सभी टूर्नामेंट खेलते आए हैं’.

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी, गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को दुबई में रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की है. इस दौरान रोहित ने कई अहम सवालों का जवाब दिया है.

रोहित ने बताया गिल को क्यों बनाया गया कप्तान

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के बारे में भी बात की है. उन्होंने गिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े अद्भुत हैं. यही कारण है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है’.

टीम में पांच स्पिनर्स के होने पर क्या बोले रोहित शर्मा

इसके अलावा रोहित शर्मा से टीम में शामिल किए गए पांच स्पिन गेंदबाजों के बारे में भी सवाल किया गया. रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं 5 स्पिनरों के बारे में नहीं सोचता हूं, बल्कि ये सोचता हूं कि हमारे पास 2 स्पिनर और बाकी 3 ऑलराउंडर हैं, ये सभी हमें टीम में गहराई देते हैं’.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला भी बातों ही बातों में शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘किसी भी टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए आपके टॉप 4 बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. अगर वह रन बनाते हैं, तो आपको लिए मैच में जीत हासिल करना आसान हो जाता है’.

]]>
https://networknews.live/2025/02/20/why-was-shubman-gill-made-the-vice-captain-of-india/feed/ 0 23763
पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड… केविन पीटरसन ने चुनी टॉप-4 टीमें https://networknews.live/2025/02/14/kevin-pietersen-selected-the-top-4-teams/ https://networknews.live/2025/02/14/kevin-pietersen-selected-the-top-4-teams/#respond Fri, 14 Feb 2025 03:10:37 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23639

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां सभी टीमें जोरों शोरों पर कर रही हैं. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है. वहीं टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत दुबई में खेलेगी. आगामी टूर्नामेंट के आगाज से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपना विचार साझा किया है. उन्होंने बताया है कि कौन सी चार टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान पीटरसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमें हैं. दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट में शानदार इतिहास रहा है. उनके पास दमदार खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी खिताब की दौड़ में सबसे आगे रह सकते हैं.

हालांकि, पीटरसन ने चौंकाने वाला बयान देते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 में पहुंचने से इनकार कर दिया है. जिसके पीछे की वजह उन्होंने अहम टूर्नामेंट से मिचेल स्टार्क का बाहर होना बताया है. ऑस्ट्रेलिया की जगह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम चार में जगह बनाने वाली टीमों में शामिल किया है.

पीटरसन ने कहा. ‘यह वाकई बहुत मुश्किल है, लेकिन मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद मैं कहूंगा भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड.’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से स्टार्क के बाहर होने के बाद कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनसे पहले दो प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके थे. ऐसे में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही हैं.

टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पहला मुकाबला पिछले बार की चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग मुकाबलों में बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को होगी.

]]>
https://networknews.live/2025/02/14/kevin-pietersen-selected-the-top-4-teams/feed/ 0 23639
‘थोड़ा सा अंधविश्वासी…’, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में रोमांचक जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल https://networknews.live/2025/01/26/suryakumar-yadavs-reaction-goes-viral-after-thrilling-win/ https://networknews.live/2025/01/26/suryakumar-yadavs-reaction-goes-viral-after-thrilling-win/#respond Sun, 26 Jan 2025 02:55:11 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23178

भारतीय ने टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया। गेंदबाजी के लिए फेमस रवि बिश्नोई ने भी दमदार खेल दिखाया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।

तिलक वर्मा की तारीफ की

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं, उनके जैसे किसी को जिम्मेदारी लेते हुए देखकर अच्छा लगा। रवि बिश्नोई नेट्स पर काफी मेहनत कर रहा है, वह बल्ले से भी योगदान देना चाहता है। अर्शदीप सिंह को भी नहीं भूलना चाहिए। अनुभव बहुत अच्छा रहा है, लड़कों ने मुझ पर से काफी दबाव हटा लिया है। ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा है और हम एक खास ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। यदि हम सब एकमत हों तो अच्छी चीजें होंगी।

हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम पिछली 2-3 सीरीज से एक एक्सट्रा बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। जो मैच में 2 से तीन ओवर भी कर सके। हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। लड़के आगे आए और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद अपने रिएक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अंदर बैठा था, थोड़ा अंधविश्वासी था। ये सभी चीजें खेल का हिस्सा हैं, आप सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए दमदार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

]]>
https://networknews.live/2025/01/26/suryakumar-yadavs-reaction-goes-viral-after-thrilling-win/feed/ 0 23178
टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज चोटिल? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से हो सकता है बाहर; रिपोर्ट में बड़ा खुलासा https://networknews.live/2025/01/25/team-indias-star-batsman-injured/ https://networknews.live/2025/01/25/team-indias-star-batsman-injured/#respond Sat, 25 Jan 2025 03:39:12 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23086

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम का स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दूसरे टी20 से पहले चोटिल हो गए हैं। नेट सेशन में कैचिंग के दौरान उनका घुटना मुड़ गया।

इसके बाद अभिषेक की मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की और फिर घुटने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की। 24 वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया। कोलकाता में पहले मैच में अभिषेक ने 79 रन की तेज पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

अगर अभिषेक को शनिवार को यहां होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प है। ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम ने कोलकाता में मुकाबला जीतकर सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

अभिषेक शर्मा के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं। अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं मोहम्मद शमी क्या दूसरा टी20 मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। उनके फिटनेस के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड। 12वें खिलाड़ी: जेमी स्मिथ।

]]>
https://networknews.live/2025/01/25/team-indias-star-batsman-injured/feed/ 0 23086
कौन हैं Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर? जानिए अमेरिका में पढ़ाई कर रही टेनिस प्लेयर के बारे में https://networknews.live/2025/01/20/who-is-neeraj-chopras-wife-himani-mor/ https://networknews.live/2025/01/20/who-is-neeraj-chopras-wife-himani-mor/#respond Mon, 20 Jan 2025 12:30:53 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22963

Neeraj Chopra Marriage: भारत के ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल में अपने प्रशंसकों को एक अद्भुत और आश्चर्यजनक उपहार दिया है। जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया है। जी हां, नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनके जीवन की एक नई पारी शुरू हो गई है। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है। नीरज ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर नीरज ने दी जानकारी

नीरज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने परिवार के साथ जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस क्षण तक साथ लाया। प्यार से बंधा हुआ, हमेशा खुश।’

कौन है Himani Mor

स्पोर्टस्टार के अनुसार, Neeraj Chopra की पत्नी Himani Mor हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं और उन्होंने पानीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। शिक्षा के लिए विदेश जाने से पहले, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की।

अमेरिका में पढ़ाई कर रही है हिमानी

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से खेल प्रबंधन और प्रशासन में विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की है। टेनिस खिलाड़ी के रूप में, उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया है। वर्तमान में, वह एमहर्स्ट कॉलेज की टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं, जहाँ वह ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं।

Read this also: Rinku Singh और Priya Saroj की शादी पक्की, जानिए कैसे क्रिकेटर को हुआ सांसद से प्यार!

देश की शान है Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा ने लगातार अपनी शानदार प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा, उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता। इससे एक साल पहले यानी 2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी नीरज ने गोल्ड जीता था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने अपना लोहा मनवाया है।उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर है। नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीता।

Read this also: Paris Olympics Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा जीते गोल्ड मेडल तो भारतीयों को मिलेगा फ्री वीजा, इस बिजनेसमैन ने दिया ऑफर…

Neeraj Chopra को मिले यह अवार्ड

नीरज चोपड़ा को देश में काफी सम्मान भी मिला है। उन्हें पद्मश्री, विशिष्ट सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के कर्मियों को ‘विशेष आदेशों पर प्रदान की गई असाधारण सेवा’ के लिए दिया जाने वाला एक पुरस्कार है।

]]>
https://networknews.live/2025/01/20/who-is-neeraj-chopras-wife-himani-mor/feed/ 0 22963
Rinku Singh और Priya Saroj की शादी पक्की, जानिए कैसे क्रिकेटर को हुआ सांसद से प्यार! https://networknews.live/2025/01/19/rinku-singh-and-priya-saroj-are-getting-married/ https://networknews.live/2025/01/19/rinku-singh-and-priya-saroj-are-getting-married/#respond Sun, 19 Jan 2025 17:08:56 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22954

Rinku Singh and Priya Saroj Are Getting Married: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और एसपी सांसद प्रिया सरोज के परिवार ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। रिंकू सिंह जल्द ही समाजवादी पार्टी की नेता और यूपी की मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में सगाई करेंगे।

प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सपा सांसद तूफानी सरोज ने उनके प्रेम संबंध की पुष्टि की है और कहा, ‘दोनों रिश्तेदार बन गए हैं। ‘जल्द ही सगाई करूंगा, तारीख अभी तय नहीं हुई है।’

Rinku Singh और Priya Saroj के बीच पनप गया प्यार

अलीगढ़ के रहने वाले और एक डिलीवरी मैन के बेटे, Rinku Singh एक उभरते हुए स्टार भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से कम समय में ही नाम और शोहरत हासिल कर ली है। उधर, उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से युवा सांसद और राजनीतिक परिवार में पली बढ़ीं Priya Saroj ने एक दोस्त की ओर से Rinku Singh से मुलाकात की। बाद में दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया।

यह भी पढ़ें: मशहूर क्रिकेटर के बेटे ने कराया ट्रांसफॉर्मेशन, लिंग परिवर्तन से क्रिकेट करियर पर लगा ग्रहण

तूफ़ानी सरोज ने बताई सच्चाई

Rinku Singh and Priya Saroj
Rinku Singh and Priya Saroj

Priya Saroj के पिता तुफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की एक बहन के पिता क्रिकेटर हैं। जिसकी ओर से प्रिया को रिंकू सिंह से मिलवाया गया था. पहली मुलाकात के बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई. जैसे-जैसे उनका प्रेम संबंध बढ़ता गया, दोनों ने अपने घर पर अपने परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। परिवार की सहमति से दोनों का रिश्ता हो गया।

सगाई और शादी लखनऊ में होगी

Rinku Singh and Priya Saroj
Rinku Singh and Priya Saroj

68 वर्षीय सपा नेता तुफानी सरोज ने कहा कि ‘2024 में सांसद चुनी गईं प्रिया फिलहाल बजट सत्र में व्यस्त हैं. रिंकू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त रहेंगे। इसलिए अब दोनों के पास समय नहीं है इसलिए अब सगाई नहीं होगी, बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों पहले सगाई करेंगे और फिर शादी करेंगे. सगाई लखनऊ में होगी, जबकि रिसेप्शन जौनपुर और अलीगढ़ में होंगे। जिसमें क्रिकेट और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। बता दें कि तुफानी सरोज ने पहले कहा था कि इन दोनों की शादी महज अफवाह है। निजी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार ने हमारे बड़े दामाद से Rinku Singh और Priya Saroj के रिश्ते के बारे में बात की. दोनों की शादी की बात चल रही थी जिसके बारे में हम सोच रहे, लेकिन सगाई की खबरें झूठी हैं।

Rinku Singh and Priya Saroj
Rinku Singh and Priya Saroj

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर फैलते ही पूरे देश में प्रिया सरोज की चर्चा शुरू हो गई। खासकर सोशल मीडिया पर प्रिया सरोज के बारे में यूजर्स खूब सर्च कर रहे हैं. जिसमें लोग उनके परिवार, शिक्षा, राजनीति, करियर के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya से अचानक कैसे छीन ली गई कप्तानी? दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी हैरान

कौन है Priya Saroj

Rinku Singh and Priya Saroj
Rinku Singh and Priya Saroj

23 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मी प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं। प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश से तीन बार सांसद और मौजूदा विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रिया ने राजनीति में कदम रखा।

प्रिया सरोज महज 25 साल की उम्र में सांसद बन गईं। उन्होंने 2024 में मचली शहर से लोकसभा चुनाव जीता। प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद होने के अलावा वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। प्रिया सरोज कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं। प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की है।

]]>
https://networknews.live/2025/01/19/rinku-singh-and-priya-saroj-are-getting-married/feed/ 0 22954
दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्यों चुने गए दो वेन्यू https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/ https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/#respond Wed, 25 Dec 2024 03:29:48 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22390

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित की सेना अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने दो वेन्यू का ऐलान किया है। इसके साथ ही खिताबी मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

फाइनल के लिए क्यों दो वेन्यू?

आईसीसी ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि दुबई भी टूर्नामेंट के खिताबी मैच की मेजबानी कर सकता है, लेकिन ऐसा एक ही कंडिशन में होगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है।

भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अब अगर रोहित की पलटन खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में सफल रहती है, तो फाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज या फिर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाता है, तो इस स्थिति में फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा।

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। इसके बाद रोहित की सेना अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का आमना-सामना न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को जगह दी गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

]]>
https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/feed/ 0 22390
सचिन के महारिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजर, महज इतना रन बनाते ही मेलबर्न में रच देंगे इतिहास https://networknews.live/2024/12/24/virat-kohli-has-his-eyes-on-sachins-great-record/ https://networknews.live/2024/12/24/virat-kohli-has-his-eyes-on-sachins-great-record/#respond Tue, 24 Dec 2024 04:29:56 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22366

विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में अच्छी लय में दिखाई दिए थे. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में कोहली के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. फिर सीरीज के अगले दोनों टेस्ट में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया. अब मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैंस कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे, जिससे वह पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकें.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला यानी चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड बनाने के बारे में जरूर सोचेंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है.

कोहली ने अब तक मेलबर्न में 3 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 52.66 की शानदार औसत से 316 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट में अव्वल नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने मेबलर्न में 5 मैचों की 10 पारियों में 449 रन स्कोर किए हैं. कोहली को दिग्गज तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मेलबर्न यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में 134 रन बनाने की दरकार होगी.

मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

सचिन तेंदुलकर- 5 मैचों में 449 रन (10 पारियों में)

अजिंक्य रहाणे- 3 मैचों में 369 रन (6 पारियों में)

विराट कोहली- 3 मैचों में 316 रन (6 पारियों में)

वीरेंद्र सहवाग- 2 मैचों में 280 रन (4 पारियों में)

राहुल द्रविड़- 4 मैचों में 263 रन (8 पारियों में).

अब तक सीरीज में कोहली के आंकड़े

पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले कोहली के लिए अगले दोनों टेस्ट काफी खराब गुजरे. पर्थ टेस्ट की शतकीय पारी को हटाकर कोहली ने सीरीज में खेली गईं बाकी चार पारियों में 26 रन स्कोर किए हैं. कोहली की फॉर्म टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए बहुत अहम है.

]]>
https://networknews.live/2024/12/24/virat-kohli-has-his-eyes-on-sachins-great-record/feed/ 0 22366
स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, प्यार का भी हो गया इजहार, पाकिस्तान-अफ्रीका का मैच बना यादगार https://networknews.live/2024/12/23/a-child-was-born-in-the-stadium-love-was-also-expressed/ https://networknews.live/2024/12/23/a-child-was-born-in-the-stadium-love-was-also-expressed/#respond Mon, 23 Dec 2024 02:57:17 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22273

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 36 रन से जीत हासिल की. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद रिजवान की टीम वनडे में गजब फॉर्म में है. उसने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बाद अब साउथ अफ्रीका को सीरीज में हरा दिया. इस मैच के दौरान अनोखा वाकया देखने को मिला.

इंगेजमेंट और बच्चे का जन्म

जोहान्सबर्ग में खेला गया यह मैच पिंक वनडे था. अफ्रीकी टीम पिंक कलर की जर्सी में थी और पूरा स्टेडियम में इसी रंग में रंगा हुआ था. लाइव मैच के दौरान ही स्क्रीन पर ऐसी खबर सामने आई जिस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. दरअसल, स्टेडियम में एक कपल ने इंगेजमेंट कर लिया. वहीं, दूसरा कपल माता-पिता बन गया. जैसे ही स्क्रीन पर इसे बताया गया, फैंस खुश हो गए. दोनों टीमों के प्लेयर भी ताली बजाने लगे.

हैरान हो गए फैंस और प्लेयर

स्टेडियम में इंगेजमेंट कोई नई बात नहीं है. दर्शकों को तो छोड़िए, कई खिलाड़ियों ने अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने किया. इनमें भारत के फास्ट बॉलर दीपक चाहर का नाम भी है. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. दर्शकों ने तो कई बार ऐसा किया है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों के लाइव मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ. हालांकि, लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में किसी बच्चे के जन्म की खबर काफी कम आई है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी जानकारी

लाइव मैच के दौरान स्क्रीन पर बताया गया कि श्री और श्रीमती रबेंग को वांडरर्स स्टेडियम में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई. बच्चे का जन्म स्टेडियम के मेडिकल सेंटर में हुआ.वहीं, इंगेजमेंट की तस्वीर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी शेयर की और लिखा, ”सगाई पर इस अद्भुत जोड़े को बधाई, आपकी शादी जीवन भर और इससे भी अधिक समय तक चले.”

]]>
https://networknews.live/2024/12/23/a-child-was-born-in-the-stadium-love-was-also-expressed/feed/ 0 22273