Champions Trophy 2025 – Network News https://networknews.live Tue, 11 Mar 2025 04:47:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 टीम इंडिया ने जीती ICC Champions Trophy 2025, तो भारतीय झंडे से जगमगा उठा दुबई का बुर्ज खलीफा https://networknews.live/2025/03/11/icc-champions-trophy-2025/ https://networknews.live/2025/03/11/icc-champions-trophy-2025/#respond Tue, 11 Mar 2025 04:47:04 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23973

ICC Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया की जीत की याद में दुबई के बुर्ज खलीफा को भारतीय ध्वज से रोशन किया गया। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और विजेता भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत आईसीसी (International Cricket Council) इवेंट में टीम की लगातार दूसरी जीत थी। कीवी टीम ने 50 ओवर में 251 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। दुबई भारत के लिए ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल की होस्टिंग कर रहा था ।

एक वीडियो क्लिप में, इमारत को भारतीय ध्वज के रंगों – केसरिया, सफेद और हरे – से सजाया गया है और बीच में अशोक चक्र बना हुआ है।

एक अलग वीडियो में, पर्यटक और स्थानीय लोग इस क्षण को देखने के लिए बुर्ज खलीफा के आसपास एकत्रित हुए थे।

देखें बुर्ज खलीफा का वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DFSJmqRv6HA/?igsh=N2Jnbm5mdGkzbWt3

नेटिज़न्स का रिएक्शन

बुर्ज खलीफा को ICC Champions Trophy 2025 में जीतते देख भारतीय प्रशंसक बहुत खुश हुए। जहां कमेंट सेक्शन में बधाई और भावपूर्ण प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, वहीं कुछ युजर्स ने दावा किया कि वीडियो एडिटिंग किया गया था।

एक सोशल मीडिया युजर ने कहा, “भारत ने आज विजय प्राप्त की, यह गौरव सदैव रहेगा!”

एक अन्य ने कहा, “मुझे भारतीय होने पर गर्व है।”

एक प्रसन्न भारतीय प्रशंसक ने कहा, “वाह, अब दुबई में भी हमलोग का झंडा लहराया जा रहा है।”

रोहित शर्मा के एक प्रशंसक ने कहा, “मेरे निस्वार्थ कप्तान रोहित शर्मा। हिटमैन 45।”

एक यूजर ने दावा किया, “एडिट है भाई।” दूसरे यूजर ने दावा किया, “सुंदर, लेकिन पुराना।”

यह भी पढ़ें: एक तीर, दो निशान, Mohammad Shami ने सबसे तेज विकेट लेकर रचा इतिहास

दुबई में भारत के मैचों की होस्टिंग क्यों

पाकिस्तान के साथ राजनीतिक तनाव के कारण भारत के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में आयोजित किए गए थे। 2008 के मुंबई हमलों के बाद से, भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज किया है, जिसके कारण हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल अपनाया गया जिसमें भारत के मैचों को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।

भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, ICC ने संभावित फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में आयोजित किए। इससे भारत को टूर्नामेंट की अखंडता को बनाए रखते हुए सरकारी सलाह का उल्लंघन किए बिना प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला।

यदि भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो यह लाहौर में आयोजित किया जाता।

]]>
https://networknews.live/2025/03/11/icc-champions-trophy-2025/feed/ 0 23973
शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा ने दिया सवाल का जवाब https://networknews.live/2025/02/20/why-was-shubman-gill-made-the-vice-captain-of-india/ https://networknews.live/2025/02/20/why-was-shubman-gill-made-the-vice-captain-of-india/#respond Thu, 20 Feb 2025 03:20:36 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23763

नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से पहले प्रेस को संबोधित किया. इसके साथ ही रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने इरादे जाहिर कर दिया हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे जीतना चाहते हैं. हम इसे उसी तरह खेलेंगे जैसे सभी टूर्नामेंट खेलते आए हैं’.

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी, गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को दुबई में रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की है. इस दौरान रोहित ने कई अहम सवालों का जवाब दिया है.

रोहित ने बताया गिल को क्यों बनाया गया कप्तान

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के बारे में भी बात की है. उन्होंने गिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े अद्भुत हैं. यही कारण है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है’.

टीम में पांच स्पिनर्स के होने पर क्या बोले रोहित शर्मा

इसके अलावा रोहित शर्मा से टीम में शामिल किए गए पांच स्पिन गेंदबाजों के बारे में भी सवाल किया गया. रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं 5 स्पिनरों के बारे में नहीं सोचता हूं, बल्कि ये सोचता हूं कि हमारे पास 2 स्पिनर और बाकी 3 ऑलराउंडर हैं, ये सभी हमें टीम में गहराई देते हैं’.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला भी बातों ही बातों में शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘किसी भी टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए आपके टॉप 4 बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. अगर वह रन बनाते हैं, तो आपको लिए मैच में जीत हासिल करना आसान हो जाता है’.

]]>
https://networknews.live/2025/02/20/why-was-shubman-gill-made-the-vice-captain-of-india/feed/ 0 23763
दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्यों चुने गए दो वेन्यू https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/ https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/#respond Wed, 25 Dec 2024 03:29:48 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22390

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित की सेना अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने दो वेन्यू का ऐलान किया है। इसके साथ ही खिताबी मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

फाइनल के लिए क्यों दो वेन्यू?

आईसीसी ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि दुबई भी टूर्नामेंट के खिताबी मैच की मेजबानी कर सकता है, लेकिन ऐसा एक ही कंडिशन में होगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है।

भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अब अगर रोहित की पलटन खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में सफल रहती है, तो फाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज या फिर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाता है, तो इस स्थिति में फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा।

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। इसके बाद रोहित की सेना अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का आमना-सामना न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को जगह दी गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

]]>
https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/feed/ 0 22390