india vs pakistan – Network News https://networknews.live Wed, 25 Dec 2024 03:29:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्यों चुने गए दो वेन्यू https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/ https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/#respond Wed, 25 Dec 2024 03:29:48 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=22390

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित की सेना अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने दो वेन्यू का ऐलान किया है। इसके साथ ही खिताबी मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

फाइनल के लिए क्यों दो वेन्यू?

आईसीसी ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि दुबई भी टूर्नामेंट के खिताबी मैच की मेजबानी कर सकता है, लेकिन ऐसा एक ही कंडिशन में होगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है।

भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अब अगर रोहित की पलटन खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में सफल रहती है, तो फाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज या फिर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाता है, तो इस स्थिति में फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा।

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। इसके बाद रोहित की सेना अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का आमना-सामना न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को जगह दी गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

]]>
https://networknews.live/2024/12/25/india-pakistan-mega-match-will-be-held-in-dubai/feed/ 0 22390