MUMBAI INDIANS – Network News https://networknews.live Fri, 07 Mar 2025 02:43:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 मुंबई इंडियंस ने WPL प्लेऑफ की ओर बढ़ाए कदम, यूपी को 6 विकेट से रौंदा https://networknews.live/2025/03/07/mumbai-indians-move-towards-wpl-playoffs-thrash-up-by-6-wickets/ https://networknews.live/2025/03/07/mumbai-indians-move-towards-wpl-playoffs-thrash-up-by-6-wickets/#respond Fri, 07 Mar 2025 02:43:27 +0000 https://sarvodayanews.com/?p=23903

नई दिल्ली: हेली मैथ्यूज की दमदार अर्धशतकीय पारी से महिला प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 46 गेंद में 68 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा नेट सीवर ब्रंट ने 23 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की दमदार पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने आसानी से 151 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया। यूपी की तरफ के ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट लिए जबकि चिनेल हेनरी और क्रांति गौड़ को एक-एक सफलता हासिल हुई है।

यूपी के लिए बैटिंग में ने किया कमाल

मुंबई के खिलाफ यूपी के लिए बल्लेबाजी में जॉर्जिया वॉल ने कमाल किया। जॉर्जिया वॉल ने 55 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया (33 गेंद,12 चौके) और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (28 रन, तीन चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 74 रन की भागीदारी से अच्छी शुरुआत की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से उसके लिए फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने 25 गेंद में दो चौके से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने निचले क्रम में 11 गेंद में तीन चौके से 16 रन बनाए।

]]>
https://networknews.live/2025/03/07/mumbai-indians-move-towards-wpl-playoffs-thrash-up-by-6-wickets/feed/ 0 23903